Best Friends Status in Hindi

200+ Best Friend Status in Hindi to remember the days you spent with your best friends and also make them remember the days too and share these statuses with your best फ्रेंड्स। बेस्ट फ्रेंड्स 

Best Friends Status in Hindi जो ये एहसास दिला देगी की दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी है, तो पढ़ें और Share करें 200+ status और शायरी हिंदी में…

जैसा की सभी को पता है की दोस्ती उसके  लिए कितनी मायने रखती है जिसके सच्चे और अच्छे दोस्त होते हैं । जिंदगी में उन्हें और किसी चीज़ की जरुरत नहीं रहती जिनके पास अच्छे दोस्त होते हैं क्यूंकि इंसान को जब अकेलापन महसूस होता है तो उसे किसी ऐसे सहारे की जरूरत होती है जो हमेशा उसके साथ खड़ा रहे तो ऐसे में सबसे अच्छा  सहारा होता है उसका वो करीबी दोस्त जिसके साथ वो दिल की साडी बातें बता सकता है और अपने दिल के बोझ को हल्का कर सकता है । आज के Best Friends Status in Hindi  उन्ही दोस्तों के लिए जिन्हे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं । तो आइये शुरू करते हैं Best Friends Status in Hindi  जयदा बात चीज़ ना करते हुए ।

Best Friend Status in Hindi

दोस्ती तो वो है जो,
बारिश मे भीगे चेहरे पर भी,
गिरे हुये आँसू पहचान लेता है।

इक भाई है जिससे मुझे प्यार है,
वह कोई और है मेरा अनमोल यार है।

दोस्त वह होता है जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती।

उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।

दोस्ती तो वो है,
जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी,
गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो,
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।

मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।

मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।

उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ,
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें,
क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए।

आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी, जैसी आज है.

रिश्तों के नाम भी अजीब हैं,
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो,
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो,
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।

बहुत ख़ास हो तुम,
ज़िक्र हर बार जरुरी नहीं।

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।

बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।

शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है टी हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।

कोई कहेता हे दोस्ती प्यार है,
कोई कहेता हे दोस्ती ज़िन्दगी है,
But दोस्ती, दोस्ती है,
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है।

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी,
मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है।

लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लेकिन वो नहीं जानते की मेरे दोस्तों में कितना दम है।

रिश्ते निभाना हर किसी की बात नहीं,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए।

भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं।

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे ना किसी के कदमों मे।

हर नई चीज़ अच्छी लगाती है,
लेकिन,
दोस्ती जितनी पुराणी हो इतनी खूबसूरत लगाती है।

दोस्ती ने एक बात अच्छी सिखाई,
रास्ते बदलने से रिश्ते नहीं बदलते कभी।

सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार।

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

मेरे पास’कमीनों की फौज है,
तभी तो जिंदगी में मौज है।

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं।

दोस्ती भी ज़रूरी है इस सफर ऐ जिन्दगी में,
रात को साथ चाय पीने मेहबूब नहीं जाते।

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है।

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते,
ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे।

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ, यूँही साल गुजरते जायेंगे,
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे।

एक इकलौता फूल मेरा बगीचा बन सकता है,
और एक इकलौता दोस्त, मेरी दुनिया।

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नही जितना मुश्किल है,
ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके।

हमने अमीरो से दोस्ती नहीं की दोस्तों से अमीर हुए हैं।

Leave a Comment