Hello friends! How’s your life going on Hope you all are doing your best. Sometimes we feel so lonely and sad because of many reasons that can be Love failure, some family problems, and many other problems. But make sure that you stand after these problems and face every problem with bravery. We are also going to help you. Just read these beautifully written Dard Bhari Shayari in Hindi and दर्द भरी शायरी to ensure you feel comfortable and relaxed.
जैसे की हम सब को पता है ख़ुशी और गम ज़िन्दगी के दो पहलु हैं जिसनहे कोई नहीं नकार सकता। लेकिन कुछ वक़्त ऐसा भी अत है जब हमें अपने दर्द को ज़ाहिर करने की जरूरत पड़ ही जाती है। इस पोस्ट में बात करेंगे हम लड़कों की क्यूंकि ज्यादातर लड़के अपने दर्द बयां नहीं कर पाते। तो आप Dard Bhari Shayari in Hindi and दर्द भरी शायरी पढ़कर और उन्हें अपनी Facebook, Instagram आदि पोस्ट्स पर लगा कर अपना दर्द जरूर बयान कर सकते हो।
Zindagi Dard Bhari Shayari

बिना लिबास आये थे इस जहाँ में,
बस एक मात्र कफ़न की खातिर,
इतना लम्बा सफर करना पड़ा हमें।
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फकीरी भी क्या तेरी बादशाही भी क्या।
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिए हूं,
मैं खुद को नहीं देखता हूं औरों की नजर से।
मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं।
Bewafa Dard Bhari Shayari
नींद आए या बिल्कुल ना आए दीपक बुझा दिया करो,
क्यों रात भर किसी का जलना हमसे देखा नहीं जाता।
यहां पर मेरे दोस्त हर किसी को दरारों के बीच में से झांकने की आदत है,
दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आएगा।
तू अचानक से ही दिख गई तो कैसे पहचान लूंगा मैं,
खुशी ……तू अपनी तस्वीर भेज दे।
Dard Bhari Shayari in Hindi
इसलिए तो बच्चों पर नूर ही बरसता है,
शरारतें करते हैं,
शाजीशें से तो नहीं करते।
महंगी से महंगी घडी पहन कर देख ली,
समय फिर भी मेरे हिसाब से चला ही नहीं।
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना यह भी है,
सादगी वालों को लोग जीने नहीं देते।
Dard Shayari in Hindi
ए बारिश जरा खुलकर बरस जा,
यह क्या तमाशा है,
इतनी रिमझिम तो मेरी आंखों से रोज होती है।
उदास होने की वजह तो बहुत ज्यादा है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
समझा दो तुम अपनी यादों को जरा,
दिन-रात तंग करती है मुझे,
उन कर्जदार की तरह।
2 Line Dard Shayari

चल तुझे दिखा दूं अपने दिल की वीरान गलियां,
शायद तुझे तरस आ जाए मेरी उदास जिंदगी पर।
अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,
वो लौट आए तो मुमकिन है सुधर जाऊं मैं।
भूल जाना और बुला देना तो महज एक बहम है,
दिलों से कब निकलते हैं वोलोग मोहब्बत जिन से हो जाए।
RJ Sadaf Dard Bhari Shayari
दर्दे दिल की आह तुम ना समझोगे कभी,
हर दर्द का मातम सरेआम नहीं होता।
दिलासा देते हैं लोग की यूं हर वक्त ना रोया करो,
मैं कैसे बताऊं कि कुछ दर्द सहने के काबिल ही नहीं होते।
Love Dard Shayari
एक बार देख के आबाद कर दे मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नजर की कैद में ही जी रहा हूं।
हम ना पा सके तुझे शिद्धत से चाहने के बाद,
और किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रस्में ही निभाने के बाद।
हमने तो इश्क के नशे में उनको खुदा बना डाला,
वह तो तब आया जब उन्होंने कहा कि,
खुदा किसी एक का नहीं होता।
Sad Dard Bhari Shayari

हमसे तो मेरे दोस्त खेलती रही दुनिया ताश के पत्तों की तरह,
जिसने जीता उसने भी फेका जिसने हारा उसने भी फेंका।
हूं मैं एक कवि,
मेरे मन में मैंने हमेशा यही अरमान पाले,
मेरी हर कविता से मुझे,
एक नई पहचान मिले।
इतनी ज्यादा लम्बी आयु की दुआ मत मांगो मेरे लिए,
ऐसा न हो आप भी मुझे छोड़ दो और मौत भी ना आये।
दर्द भरी शायरी
Also Read:
- Caption for Instagram in Hindi
- Dhoka Shayari in Hindi
- Zindagi Shayari in Hindi
- Romantic Shayari in Hindi

गलती से मिल जाते हो राह में हमें तुम कभी यूं लगता है,
करीब से जिंदगी जा रही हो जैसे।
जब भी मिले थोड़ी सी फुर्सत निकलकर अपने दिल की बात कह देना,
हमें यूं खामोशी पर रिश्ते दिल में कभी जिंदा नहीं रहते।
जो वक्त मिले तो इस चांद से मेरे दर्द की कहानी जरूर पूछ लेना,
एक वही है जो हमारा आज मेरा तेरे सो जाने के बाद है।
प्यार में दर्द भरी शायरी
कैसे लिखूं मैं हर रोज आपके लिए एक नई शायरी,
हर रोज तुम्हें तो कोई ना कोई नई बात ही दिखती है।
लोग तो हल्के से शोर से जाग जाते हैं,
मुझे तो तुम्हारी यह चुप्पी ही सोने नहीं देती।
मत पूछ कैसे गुजर रही है जिंदगी,
उस समय से गुजर रहा हूं,
जो गुजरता ही नहीं है अब।
जख्म दर्द शायरी
मौसम की मिसाल दूं या तुम्हारी,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं।
मिले अगर मेरा हमदम तो उससे सिर्फ इतना कह देना,
बिना तेरी मोहब्बत के को जी नहीं सकता।
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे में,
सामने से ज्यादा तुझे तो चोरी चुपके देखना अच्छा लगता है हमें।
बेवफाई दर्द भरी शायरी

दर्द देती है मुझे हमदर्दी हर किसी की,
मेरी दुनिया उजाड़ी थी,
एक इंसान ने यूं ही दिल देकर।
ना जाने क्यों खींचा जाता हूं उसकी तरफ,
क्या उसने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
नहीं करेंगे आज के बाद कभी मन्नतें तुम्हारी,
खुदा जब तैयार होगा,
तब तुम तो क्या हर चीज़ मेरी ही होगी।
निकले हम दुनिया की इस भीड़ में तो यह पता चला कि,
हर वो शक्स अकेला ही रह जाता है जो मोहब्बत करता है।
रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रही आंखें मेरी,
खुद ना आना होता तो कोई सपना ही भेज दिया होता।
सांसों के सिलसिले को ना दो जिंदगी का नाम,
जीते हुए भी मर जाया करते हैं कुछ लोग।
Painful Shayari in Hindi
सांसों के सिलसिले को ना दो जिंदगी का नाम,
जीते हुए भी मर जाया करते हैं कुछ लोग।
उसकी हसरत है जिसे दिल से मिटा बिना सकूं,
ढूंढने उसको चला हूं जिसे पा भी ना सकूं।
उसे लगता है कि मैं उसके लिए जान नहीं दे सकता,
और मुझे डर है वह रोएगी बहुत जब आजमा बैठेगी वह।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब सिलसिला था,
अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया।
यकीन करो आज इस कदर याद आ रहे हो तुम,
जिस कदर तुमने बुला रखा है मुझे।
Sad Painful Shayari
ये दिल ही था दीवाना सा आवारा सा जो तुम पर आ गया,
वरना हम जिंदगी दांव पर लगा या नहीं करते।
यह दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
कि मुझे जीने के लिए सांसो की तरह तेरी जरूरत है।
जालिम दुनिया में जरा संभल के रहना मेरे यार,
यहां सर पर और पलकों पर बिठाया जाता है नजरों से गिराने के लिए।
बस इतनी गुजारिश है एक मोहब्बत में मेरे मौला,
मुझे नाकाम होने से जरा पहले उठा लेना।
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा लिखी गई Dard Bhari Shayari in Hindi और दर्द भरी शायरी जरूर अच्छी लगी होगी। Share करना ना भूलें और comment करके बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी या फिर अपने द्वारा लिखी हुई शायरी को comment में लिखें। धन्यवाद।