Firstly Happiness quotes in Hindi : ज़िन्दगी में खुश सभी रहना चाहते हैं। लेकिन ये सौभाग्य सभी को प्राप्त नहीं होता है। काफी कुछ करने के बाद भी इंसान उस ख़ुशी को प्राप्त नहीं कर पाता जिसकी उसे चाह होती है।
secondly पूरी ज़िन्दगी इंसान जिस चीज़ की तलाश में यहां से वहां भटकता रहता है वो है ख़ुशी और सुकून लेकिन फिर भी उसे वो सब मिलना जिसकी उसे इच्छा होती है यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम होता है।
lastly लेकिन इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर ही ध्यान रखना चाहिए तभी उसे ख़ुशी का एहसास होता है और उसके अंदर नयी ऊर्जा का भी विकास होता है।
Here is a new idea at happiness.
Moreover इंसान को ये हमेशा याद रखना चाहिए कि सबसे बड़ी ख़ुशी उसकी आंतरिक ख़ुशी होती है लेकिन वो इसके लिए बाहर घूमता रहता है। कोरोना काल में जब सब अपने घरों में हैं और रहना भी चाहिए।
यह बहुत ही सुनेहरा मौका है जब आप अपने घर के सभी सदस्यों के साथ समय व्ययतीत करके ख़ुशी और आनंद को प्राप्त कर सकते हैं।
इसी बीच जब आपको लगे की आपके पास खाली समय है और उस खाली समय में आप कुछ अच्छा पड़ना चाहते हैं जो आपके समय को और भी आनंदमय कर दे तो happiness quotes in Hindi से अच्छी चीज़ आपको कहीं नहीं मिलेगी।
तो बातचीत को यहां खत्म करते हैं और चलते हैं आज की Post पर।
Happiness Quotes in Hindi

😊ख़ुशी के लिए 💪काम करोगे तो 🙂ख़ुशी नही 💔मिलेगी,
लेकिन 😅खुश होकर काम 😊करोगे तो 😎ख़ुशी 🙃ज़रूर मिलेगी।
खुशी और शांति अंदर से आती है,
बाहर ढूँढने से नहीं।
बातों में कुछ नहीं रखा,
करना तो पड़ेगा कुछ ऐसा काम,
अगर कुछ पाने के बाद कुछ कहोगे,
तो सारी दुनिया करेगी सलाम।
आपके 💪दुश्मनों को दी 💪जाने 💪वाली,
सबसे 🤘खतरनाक 🤪सजा है आपकी 😊ख़ुशी।
🏞️दुनिया में सबसे 🙂ज्यादा 😊खुश 😀व्यक्ति वो है जो,
अपनी 😊ख़ुशी से ज्यादा 😎दुसरो की 🙃ख़ुशी को 🤘बढ़ावा देता हो।
Quotes on Happiness in Hindi
You can connect with us on Instagram to see the more interesting images on Happiness Quotes and many other items.
Also Read:

छोटी 🙂छोटी 🙂खुशियां ही तो 🖤जीने का 😊सहारा बनती है,
☮️ख्वाहिशों का 🖤क्या वो तो पल❤️पल बदलती है।
आपकी 🙂ख़ुशी आपकी ✌️आजादी में है,
अगर आप ✌️आज़ाद नहीं तो 😊खुश भी नहीं।
खुशी की तलाश करना,
दुख के सबसे बड़े कारणों में से एक है।
☮️जीवन में 😊आप कितने 😁खुश हैं ,
ये 🔥महत्वपूर्ण नहीं है ,
बल्कि ☮️आपकी 🔥वजह से कितने लोग 😊खुश हैं,
ये 🤘🙃महत्वपूर्ण है।
Quotes in Hindi on Happiness

ज़्यादातर 👩❤️💋👨लोग जीवन में 🔥उतने ही 😊खुश रह पाते हैं,
जितना वह अपने 🧠दिमाग में तय कर 🙂लेते हैं।
जिंदगी में खुश रहने के लिए,
पैसे को सिर्फ जेब में रकना जरूरी है,
ना कि दिमाग में।
खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,
लेकिन वो है जो अपने नसीब से खुश है।
फूल बनकर 😊मुस्कुराना ,
जिन्दगी 😊मुस्कुरा के गम 🤪भुलाना,
जिन्दगी 🤘जीत कर कोई 😊खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर 🤘खुशियाँ मनाना भी 😊जिन्दगी।
जिस 🤪पल के लिए आप 🤪खुश हो जाओ,
वही पल 🤪आपका जीवन है।
Happy Quotes in Hindi

दुनिया को सुख चाहिए,
और मुझे हर सुख में सिर्फ तुम
जब भी 😊संभव हो दयालु 🤘बनें,
ऐसा 🤘करना हमेशा ✌️संभव है।
I am Alone but Happy Quotes in Hindi

जो छोटी-छोटी बातों से भी खुशी खोजता है,
यकीन मानो वह हमेशा ही खुश रहता है।
😊खुश रहने का 🤘रहस्य 🙃स्वतंत्रता है,
और ❤️स्वतंत्रता का 😎रहस्य 💪साहस है।
`Be happy quotes in Hindi

चेहरे पर एक मुस्कान ही काफी होती है अपने गमों से उभरने के लिए
😊खुशियां ❤️बनी बनायीं 😁नहीं मिलती यह 💪सिर्फ हम 😊पर 💪निर्भर करता है
Happy Life Quotes in Hindi

किसी के चेहरे की खुशी को अपनी खुशी समझना शायद इसी का नाम प्यार है
हर 🌌अँधेरी रात के 🌄बाद सवेरा🌅 ज़रूर आता है थोड़ा ❤️सब्र रखिये खु😊शियाँ भी 🤘ज़रूर आएँगी
Happy Mood Quotes in Hindi

मुफ्त में नहीं सीखा गम में मुस्कुराने का हुनर बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने
अपने ❤️जीवन में सदैव 👩❤️💋👨खुशियां बाटना 🤘सीखे, खुशियां 🔥छीनना नहीं।
Happy moments Quotes in Hindi

खुशी तो नहीं हम तो गम चाहते हैं खुशी उसको ही दे दो जिसे हम चाहते हैं
😊प्रसन्नता शब्द ❤️अपना🤘 मतलब 🤘खो देता है यदि 🙂उसे दुःख से ❤️संतुलित नही 🤘किया जाये
Happiness Quotes for Instagram

पैसे को दिमाग में रखने के बजाय जेब में रखो यकीन मानो जिंदगी में खुश रहना सीख जाओगे
✌️खुद की होठों पर 😊मुस्कुराहट रख लो दुनिया 😁हँसती नजर आएगी
Happiness Pill Quotes
You can check the most popular Happiness images ideas HERE.

सबसे बड़ा आनंद जीवन में उसी काम को करने पर आता है जिस काम को लोग कहते हैं कि तुम यह नहीं कर सकते हो
जो 🙃चाहा वो ✌️मिल जाना 😊सफलता है जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है
Tears of Happiness Quotes

मैं खुश हूं तेरी दी हुई जिंदगी से ए खुदा मुझ जैसा सबको घर परिवार संसार मिले जैसा मुझको दिया है आज तूने मेरे मौला सबको ही ऐसा जीवन में प्यार मिले
जीवन 🤪खुशियों और 😊आंसुओं से भरा है ❤️मजबूत बनो और 🤪खुद पर 💪विश्वास रखो।
Happy Status in Hindi

कुछ तो हवा सी ठंडी थी कुछ था तेरा ख्याल भी तभी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
कोई 😊फर्क नही ❤️पड़ता कितनी 🖤बुरी चीज़े हैं आप ❤️कम से कम🤘 इतने में ही ❤️खुश रह सकते हैं
Status on Happiness

वह तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा मसला तो फूल का है वो किधर जाएगा
बनती है 😊अगर बात तो 🤪बांट लो हर 👩❤️💋👨ख़ुशी गम न 🤪ज़ाहिर करो तुम 🤘किसी से कभी दिल की 🏞️गहराई में गम 🙏छुपाते रहो चार दिन की ❤️जिंदगी में सदा 🔥मुस्कुराते रहो
मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो दिलों को भी कारोबार बना कर बेच देते हैं
हर इंसान जन्म लेते ही किसी ना किसी चीज में माहिर होता है,
बस पता चलने की देरी होती है।
जो कहते हैं प्यार का मजा सक्सेस के बाद है,
उन्हें बता दूं कि सक्सेस के चक्कर में कहीं तुम,
उस वक्त को ना खो दो,
जो वक्त कभी दोबारा ना मिले।
जिन्हें अपने काम से मोहब्बत होती है,
वह कभी दूसरों के काम में दखलंदाजी नहीं देते।
जिंदगी में कोई है जो साथ निभा सके तो,
वो हमारी पढ़ाई और हमारी विद्या ही है।
किसी ने मुझसे कहा की,
एक लफ्ज़ में अपनी ख़ुशी बताओ,
मैंने अपने माँ बाप का नाम ले दिया।
लोगों को छोटी-छोटी चीजों में,
खुशी ढूंढनी चाहिए,
परिवार की तरह।
खुशी ही एक ऐसी चीज है जो,
हम पास न होते हुए भी,
दूसरों को दे सकते है।
Happiness Status in Hindi
खुशी का राज है आजादी,
आजादी का राज है साहस।
दूसरों को दुख देने से जो,
खुशी मिलती है उससे दूर रहें।
हँसते हुए दिलों में भी ग़म होते हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम होती है,
मेरी दुआ है कि तुम्हारी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि हम भी तेरी मुस्कान के दीवाने हैं।
छोटी छोटी खुशियां ही जीने का सहारा बना करती है ,
सपनों का क्या है वह तो पल-पल बदलते हैं।
अपने जीवन में सभी को महत्व दें,
जो अच्छा है वो तो हमेशा हमें खुशी ही देगा,
और जो बुरा है वह सबक देगा।
इंसान हमेशा सीखता है,
जब वो मुसीबत में होता है,
खुशी में वह पिछला पाठ भी भूल जाता है।
Happiness Status in one line
सुख या दुख इस पर निर्भर करते हैं कि,
हम किस तरह की चीज से जुड़े हुए हैं।
कभी किसी की लाचारी का मजाक मत बनाना दोस्तों,
जिंदगी मौका देती है तो वही जिंदगी भी धोखा देती है।
मनचाही चीज़ें पाने के साथ-साथ,
जो आपके पास है उसी में प्रसन्न रहना सीखें।
अपने आप को महत्व देना सीखो और,
अपनी खुशियों के लिए लड़ो ,
तभी जीवन में कुछ रह पाओगे।
कठिन समय कभी नहीं आता लेकिन,
सिखाने और समझाने से बहुत कुछ जाता है।
सुख-दुख दोनों बांटने से बढ़ते हैं।
ख़ुशी पाने के लिए अगर कुछ काम करोगे तो,
खुशी कभी भी नहीं मिलेगी लेकिन,
अगर आप खुशी से काम करेंगे तो आपको खुशी मिलेगी।
Unexpected Happiness Quotes
आपका खुश रहना ही हमेशा यकीन मानो,
आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा,
और उन्हें जलाने की वजह होती है।
खुशी कोई मंजिल नहीं है यह रास्ता है,
मुस्कुराते रहना,
यही जीवन की दासता है
खुशी इकट्ठा करते-करते गुजर गई उमर,
पर खुश नहीं हो पाया,
एक दिन मुझे एहसास हुआ कि,
खुश वे लोग हैं जो खुशियाँ बाँट रहे थे।हमारे पल बहुत खूबसूरत हैं जब आप हमारे करीब होते हैं
Money can’t buy Happiness Quotes
सबको खुश रखना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन हमारी वजह से किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए,
यह हमारे वश में है।
सुख तभी मिलता है जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं,
उसके बीच समानता होनी चाहिए।
खुश रहने का एक ही मंत्र है,
उम्मीद सिर्फ खुद से रखें,
किसी और से नहीं।
Happiness Status for WhatsApp
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना कीमत के भी अमूल्य है।
जब लोग आपसे नराज़ होने लगें,
तो आप समझते हैं आप सही रास्ते पर हैं।
जीवन की भाग दौड़ के बीच,
मैं छोटी सी खुशियाँ चुराना सीखना चाहता हूँ।
पैसा आपको खुशियां नहीं खरीद सकता,
लेकिन यह उदासी को कुछ सुखद महसूस करा सकता है।
Happy Whatsapp Status
चीजें कितनी भी बुरी क्यों न हों,
आप कम से कम खुश तो रह सकते हैं।
जिंदगी में कोई गम ना हो,
आपकी आंखें कभी नम न हों,
तुम्हे मिले दुनिया की हर खुशी,
चाहे उस खुशी में हम ना हो।
बिना खुशी के भी जो हंसना जानता है,
असलियत में खुशी का मतलब वही जानता है
तेरी मुस्कान से शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहने की यही आखिरी ख्वाहिश है।
खुश रहने का मतलब यह नहीं है कि,
आपके जीवन में सब कुछ ठीक है,
इसका मतलब है कि,
आपने अपने दुखों से ऊपर rehna सीख लिया है।
आशा करता हूँ आपको Happiness Quotes in Hindi जरूर अच्छे लगे होंगे।