Love Status in Hindi

Rate this post

प्यार एक ऐसा एहसास है जो इंसान को अच्छे से जीना सीखा देता है और एक हिम्मत हार चुके इंसान में भी नयी जान डाल देती है । लेकिन सच्चा प्यार होना मुष्किल होता है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है सच्चे प्यार का मिलना । तो आइये  Love Status की मदद से इस काम को आसान करने की हलकी सी कोशिश करते हैं ।

जब किसी से प्यार हो जाता है तो ये तो लाज़मी है की हम उसके करीब खींचे चले जाते हैं। फिर हम जितना भी दूर जाने की कोशिश करना चाहें फिर बह हम दूर जा नहीं पाते हैं जिनसे हमें प्यार हो जाता है वो शख्स हमारे लिए इतना ख़ास हो जाता है । हर समय उसी के ख्यालों में रहना तो जैसे जिंदगी का एक हिस्सा बन जाता है ।

ऐसे में जरूरी है की हम उन्हें अपना प्यार जाहिर करें और  अगर आप जाहिर कर चुके हैं और साथ में हैं तो जरूरी है की आप उन्हें ये एहसास दिलायें की आप उन्हें कितना प्यार करते हैं । और  ये आप Love Status  की मदद से कर सकते हैं  से कर सकते हैं । तो आइये सहजूरु करते हैं आज की Love Status  के साथ ।

Romantic Love Status in Hindi

True lovers status

जो हमारे जज्बातों की कद्र,
नहीं कर सकते,
उनके पीछे पागल होना,
प्यार नहीं वेबकूफी है।

इज़हार-ए-याद करूँ या पूछूं हाल-ए-दिल,
ए दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का। 

हम तो मोहबत के नाम से भी,
अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने,
पागल बना दिया। 

बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई थी,
तू ही पहली चीज थी जिसे मैंने दुनिया से छिपाया था। 

Love Song Status


Also Read:


Status in Hindi

किसी रोज याद ना कर पाऊं,
तो खुदगर्ज ना समझ लेना,
छोटी सी इस उम्र में,
परेशानीयां बहुत है।

कैसे बचाते हम अपने आपको,
शरारत तो होनी ही थी ,
दिल हमको भी दिया है खुदा ने,
मोहब्बत तो होनी थी |

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में। 

जो गया उसे जाने दो,। 
प्यार ही तो है,
कही और से आने दो।

लव स्टेटस हिंदी

Hindi love Status

ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार क बिना। 

मोहब्बत थी या नशा था,
जो भी था, कमाल का था,
रूह तक उतरते-उतरते,
जिस्म को खोखला कर गया।

अंदाज मुझे भी आता है, नज़र अंदाज करने का पर,
तू तक़लीफ़ से गुजरे ये मुझे गवारा नही |

Whatsapp Love Status


Follow us on Instagram and become a permanent member of CaptionHost.


Quotes English

जब भी तुम्हारी याद आती है, ना,
हम बार-बार तुम्हारी,
Last Seen और DP,
चेक करते हैं।

इजहार से नहीं इन्तज़ार से पता चलता है,
कि मोहब्बत कितनी गहरी है । \

Whatsapp Status Love

तुम हंसो तो खुशी मुझे होती है,
और तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो,
मोहब्बत ऐसी ही होती है।

ज़रूरत नही मुझे दुनिया के नज़ारों की,
मेरे लिए तेरा एक दीदार काफी है |

Sharechat Love Status

Whatsapp shayari

जिंदगी तब तक बहुत हसीन है,
जब तक तुम साथ हो।

अजीब अंदाज़ है मेरे महबूब की मासूमियत का,
मैं तस्वीर में भी देखूँ तो वो पलकें झुका लेती है |

इस नजाकत से मुझे ना देख पगली,
लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।

तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे, लेकिन एक शर्त पर,
न घड़ी तुम पहनोगे, न वक्त हम देखेंगे।

Love Shayari Status

कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ- पगली।

तकदीर और मजहब ने अलग कर रखा है,
वरना ये दिल तो कबसे उसका हो रखा है। 

तेरा ख्याल भी क्या गजब है,
जरा कम आये तो आफत,
जरा ज्यादा आये तो कयामत।

न जाने क्या मासुमियत है,
तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे,
छुपकर देखना अच्छा लगता है |

Love Attitude Status in Hindi

You are mine

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।

कमाल की निशानेबाज हो तुम,
तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो।।

मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।

“दुनिया में मोहब्बत,
इसलिये बरकरार है,
क्यूँकि इकतरफ़ा प्यार,
आज भी वफ़ादार है। 

I Love You Status

you are my life

कोशिश बहुत की,
राज-ए-मोहब्बत बयां ना हो।
पर मुमकिन कहां था, कि
आग लगे और धुआं ना हो।

गलती से ही सही एक कॉल लगा दो,
गलती से लग गया था सॉरी कहकर,
अपनी आवाज सुना दो। 

हमारा कत्ल करने की,
उनकी साजिश तो देखो,
गुजरे जब करीब से,
तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।

छोड़ तो सकता हूँ मगर,
छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्श मेरी बिगड़ी हुई,
आदत की तरह है। 

Husband Wife Love Status

jindagi shayari

प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो,
प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो।

मत हटाया करो यूँ दुपट्टे अपने चेहरे से,
सीधा सा दिल मेरा बेइमान होने लगता है।

सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं।

अगर कोई भूखा गरीब,
रास्ते के किनारे मिल जाये,
तो अपनी टीफिन का,
खाना खिलाना भी मोहब्बत है। 

Cute Love Status Hindi

marry me

पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।

मुझमें अपनी मुश्क मिला दी,
फिर दुनिया रंगीन बना दी,
मुझको अपनी सांसें कहकर,
तुमने मेरी जान बचा दी।

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी ओर दुनिया में,
इधर हम पर जो गुजरी है, हम ही जानते है।

बदला भी क्या लूं तुमसे,
आज भी हंसते हुए अच्छे लगते हो। 

Love Good Morning Status

Self Love Status

की अब ठान ही  लिया है इस मन में,
कुछ बड़ा कर के दिखाना है,

अपनी मूंछो को अब शान से ऊपर उठाना है,
ये जो देख रहे है नफरत भरी निगाहो से मुझे,
इन सब लोगो को अपना जलवा  दिखाना है। 

थोड़ा बहुत ऐटिटूड होना ही चाहिए इंसान मैं,
ज़रुरत के वक़्त,
कुछ लोगो को उनकी औकात का आईना दिखाने में,
काम आता है। 

तुम्हे रहने का शोक है जन्नत में तो कोई बात नहीं,
हमें जहन्नुम ही जन्नत से प्यारा है,
तुझे हुस्न और गुमान दिया है अगर खुदा ने ऐ सनम,
तो हमें भी कुछ ने कुछ दे कर ही जमी पर उतारा है। 

हम कहा मोहब्बत और मतलब में हिसाब रखते है,
जो भी रखते है कसम से बेहिसाब रखते है,
ये तो आप ही है जो करा देती है हमसे कुछ न कुछ,
वार्ना हम कहा है को किसी से काम रखते है।

Love Status for Girlfriend in Hindi

Miss you status

जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती,
इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें कभी रिहाई नहीं होती।

बहुत देखा है,
ज़िन्दगी में समझदार बनकर,
मगर खुशी हमेशा,
पागल बनकर ही मिली है।

प्यार करना,
हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियों को,
बर्बाद करने के लिए।

Thank you for reading. Keep sharing Love Status in Hindi with your family and friends.

Leave a Comment