Motivational Shayari

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए motivation और Inspiration की जरूरत तो पड़ती ही है। तो क्यों न बिना किसी की मदद के खुद से सिर्फ इंटरनेट के सहारे से ही ये काम किया जाए। इस बात का ही ध्यान में रखते हुए ही हम आपके लिए लेकर आये हैं Sucess Motivational Shayari in Hindi , तो शुरू करते हैं पढ़ना। और आप इसे अपने दोस्तों, परिवार, GF BF आदि के साथ share करना न भूलें।

Best Sucess Motivational shayari in Hindi

Best Sucess Motivational shayari in Hindi

जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है कभी उसे दर्द ने पाला होगा
और जो इस वक्त चल रहा है उसके पैर में जरूर छाला होगा
बिना मेहनत के कोई भी चमक नहीं सकता
जो दीया चल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।

सपने  सिर्फ उनके पूरे नहीं होते यहाँ जिनके बाप बड़े होते हैं
बल्कि उनके पूरे होते हैं जो कुछ कर गुजरने की जिद्द पर अड़े होते हैं

कभी ऐसा लगे की आप हारने  की कगार पर हो तो एक बार उन्हें जरूर याद करना
जो कहते थे तुम ये कभी नहीं कर पाओगे

hindi motivational shayari

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि
हम प्रयास करना छोड़ देते हैं
सफलता का एक रास्ता है कि
एक बार और प्रयास किया जाए।

जो हमेशा सही करने की हिम्मत रखा करते हैं
वो कभी गलती करने से नहीं डरा करते

अपनी जिंदगी में सुधर करने के लिए
छोटे छोटे सुधारों से शुरुआत करनी चाहिए ।

motivational shayari in english

पंछियों को मंजिल मिलेगी यकीनन
यह फैले हुए उनके पंख बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जिनके जमाने में हुनर बोलते हैं।

यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

Follow CaptionHost page on Instagram

UPSC IAS motivational shayari in hindi

UPSC IAS motivational shayari in hindi

सामने हो मंजिल दो रास्ते कभी ना मोड़ना
जो भी मन में हो वह सपना ना तोड़ना
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको
बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना।

लक्ष्य एक ही होता  है, और रस्ते अनेक ,
कभी रास्ता ही बंद  हo जाए
तो रास्ता बदलो, लखसय नहीं ।

Motivational shayari in hindi for students

Motivational shayari in hindi for students

यदि भगवान ने रात सपने सजाने के लिए दी है
तो दिन को उसे पूरा करने के लिए दिया होगा।

खोल दे  पर मेरे अब कहता है परिंदा
अभी तो और बहुत उड़ान बाकी है
सिर्फ एक जमीन नहीं है मंजिल मेरी
अभी तो पूरा  का पूरा आसमान ही  बाकी है

best motivational shayari

तुम्हारी सादगी देखकर झुक क्या गए
तुम तो हमें गिरा हुआ ही समझ बैठे।

अक्सर जिनसे किसी को कोई उम्मीद भी नहीं होती
वोही कमाल कर के दिखाया करते हैं ।

motivational shayari for students

किसी का आज देख कर
अपना कल निर्धारित मत करना।

जब ज्यादा थक जाओ  तो आराम कर लो
लेकिन बात याद रखना हार कभी  भी मर मन्ना मेरे दोस्त

Love motivational shayari in Hindi

Love motivational shayari in Hindi

विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें
जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।

जीतने का मतलब सिर्फ और सिर्फ वही जानता है
जिसने जिंदगी में कभी न कभी हार जरूर देखि हो।

Attitude motivational shayari

Attitude motivational shayari

लड़ाई करने से खटिया टूट सकती है
परंतु शब्दों से तो संबंध ही टूट जाया करते हैं।

कभी भी खुद को इतना कमजोर मत होने दो
की कभी भी जिंदगी में किसी के एहसान की जरूरत भी पड़े ।

motivational hindi shayari collection

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता
संसार में पानी से सरल कुछ है ही नहीं
किंतु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान की भी टुकड़े कर देता है।

Confidence यह नहीं है की हमेशा ही लोग आपको  पसंद करेंगे
Confidence तो वो है की अगर कोई आपको पसंद न भी करे तो भी कोई दिक्कत नहीं हो ।

hindi motivational shayari for success

असफलता कभी आपको पहचान नहीं सकती
अगर आपके सफल होने की प्रतिज्ञा मजबूत हो।

किसी को गलत कहने में किसी का क्या ही जाता है
पर ये भी याद रखना चाहिए की वक़्त भी सबका आता है ‘

Rahat Indori motivational shayari

Rahat Indori motivational shayari

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर और छुपे हुए गैरों में अपने कभी नजर नहीं आते।

ये सोचने में ज्यादा समय ना लगाओ की आपको क्या करना है
वर्ना फिर समय ही तय करेगा आपका क्या करना है

inspirational shayari

यूं ही नहीं मिलती राहगीर को मंजिल
एक जुनून दिल में जगाना पड़ता है
पूछो कभी चिड़िया से कैसे बना आशियाना
तो वह भी बोलेगी
बार-बार उड़ान भर के तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है
पर इंसान उसे अपना समझ लेता है ।

inspirational shayari by javed akhtar

बहुत दिन आते रहे तुम औरों के गुण और दोष
कभी अपने अंदर झांक लो तुम्हारे अपने ही उड़ जाएंगे होश।

जिनकी हमें छूने की औकात भी नहीं होती
अक्सर वही हमपे ऊँगली करते हैं ‘

inspiring shayari

जीतने की हिम्मत मिलेगी
और जीने की उम्मीद मिलेगी
जब भी अकेला महसूस करो
तो बस अपने लक्ष्यों के बारे में सोचो हर पल तुम्हें एक नई उम्मीद मिलेगी।

किसी के सामने ये साबित करने  की कोशिश मत करो
की आप सही हो
बाकि तो वक़्त  ही बताएगा।

inspirational shayari in hindi

दूसरों को समझना बेशक बुद्धिमानी हो सकती है
मगर जिंदगी का असली ज्ञान तो खुद को समझने से है।

वो अपनी मंजिलों पर अक्सर पहुंचते हैं
जो कांटो पर चलते हैं
क्यूंकि कांटे हमेशा क़दमों की रफ़्तार ही बढ़ा देते हैं।

प्रेरक शायरी

प्रेरक शायरी

थोड़ा देख लूंगा
मगर मैं फिर आऊंगा
ए जिंदगी तू देख
मैं फिर जीत जाऊंगा।

थक कर ना बैठ ऐ मेरे दोस्त
एक दिन ऐसा भी आएगा
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मज़ा तो आएगा ही ।

कुछ बेहतरीन Images यहां मिल जाएँगी। 

Also Read:

  1. I Love You Shayari in Hindi
  2. 2 Line Romantic Shayari in Hindi

I hope you liked Success motivational quotes in Hindi. Don’t forget to share with your friends and loving ones.
Thank You.

Leave a Comment